अभिनेता नाना पाटेकर किसान आंदोलन के समर्थन में आगे आए हैं। किसानों के समर्थन में उनके दिए बयान के बाद अब लोग ये सवाल भी उठा रहे हैं कि क्या नाना राजनीती में हिस्सा लेने वाले हैं, जिसका उन्होंने सादगी के साथ बड़ा ही स्पष्ट जवाब भी दिया है।
किसानों का सपोर्ट करते हुए उन्होंने कहा- ‘अब वक्त है कि किसान कुछ मांगे नहीं, बल्कि यह तय करें कि उन्हें देश में किसकी सरकार लानी है।
यह पहली बार नहीं है जब नाना पाटेकर किसानों के हित की बात करते नजर आ रहे हैं। किसानों के पक्ष में उनकी एक संस्था भी है।
'सरकार से अब कुछ मांगो मत, अब तय करो कि सरकार किसकी लानी है' : नाना पाटेकर pic.twitter.com/0SSJN6UIbH
— Bolta Hindustan (@BoltaHindustan) March 5, 2024
नाना पाटेकर ने देश में चल रहे किसान आंदोलन पर अपनी बात रखी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा है- ‘पहले 80-90% किसान थे, अब किसान 50% हैं’। आगे वह किसानों से कहते हैं- ‘सरकार से अब कुछ मांगो मत, अब ये तय करो कि सरकार किसकी लानी है’।
राजनीति में आने के सवाल पर नाना का जवाब था कि वह राजनीति में नहीं आ सकते। उनका कहना है कि अगर मैं राजनीति में आया तो जो पेट में है, वही मुंह पर आ जाएगा और मुझे पार्टी से निकाल दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पार्टियां बदलते-बदलते एक महीने के अंदर सारी पार्टियां खत्म हो जाएंगी।
किसान आंदोलन के मामले में उनका कहना है कि यहां वह किसान भाइयों के सामने दिल की बात कर सकते हैं। किसानों से नाना ने कहा- ‘जो हमें रोज खाना देता है उसकी किसी को पड़ी नहीं, तो हमें आपकी यानि सरकार की क्या पड़ी है’?