कैलिफोर्निया: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने लंबे समय से प्रतीक्षित अपनी रोबो-टैक्सी की झलक दिखा दी है। रोबो-टैक्सी को लेकर एलन मस्क का दावा है कि यह निजी परिवहन की दुनिया में क्रांति ला देगा। रोबोटैक्सी में मस्क खुद भी सफर करते नजर आए।
टेस्ला सीईओ ने दुनिया को Robotaxi के साथ ही Robovan के भी दीदार करा दिए हैं। कैलिफोर्निया में हुए रोबो इवेंट में दोनों प्रोडक्ट को पेश किया गया।
पिछले सप्ताह कैलिफोर्निया में आयोजित एक कार्यक्रम में एलन मस्क ने 20 सीटर रोबोवेब टेस्ला साइबरकैब का प्रोटोटाइप पेश किया। दोनों वाहनों में स्टीयरिंग व्हील और पैडल जैसे पारंपरिक नियंत्रण नहीं है। ऐसा इसलिए क्यूंकि इन्हें पूरी तरह से स्वचालित बनाया गया है।
मस्क के मुताबिक़, इस रोबोटैक्सी का प्रोडक्शन साल 2026 में शुरू हो सकता है। क़ीमत के बारे में मस्क का कहना है कि इसे 30 हजार डॉलर से कम कीमत में मार्केट में उतारा जा सकता है।
टेस्ला ने इस आयोजन का नाम ‘वी रोबोट’ रखा। इस इवेंट के जरिए टेस्ला ने बताया कि वे कोई ऑटोमेकर नहीं है, बल्कि एक एआई रोबोटिक्स कंपनी है।
टेस्ला प्रमुख ने हाल के वर्षों में स्वायत्त ड्राइविंग तकनीक में इलेक्ट्रिक कार निर्माता के नवाचार (innovation) पर विश्वास व्यक्त किया है।
साथ ही मस्क ने यह जानकारी भी दी है कि इस रोबोटैक्सी का प्रोडक्शन साल 2026 में शुरू हो सकता है। क़ीमत के बारे में मस्क का कहना है कि ये व्हीकल 30 हजार डॉलर से कम कीमत में मार्केट में उतारा जा सकता है। भारतीय करेंसी में यह रक़म करीब 25 लाख रुपये के करीब होगी।
गौरतलब है कि टेस्ला ने नौ साल पहले फुल सेल्फ-ड्राइविंग नाम से ऑटोनॉमस सॉफ्टवेयर बेचना शुरू किया था, लेकिन इसकी विश्वसनीयता को लेकर संदेह बना हुआ है।