नयी दिल्ली। समाजवादी पार्टी के एक गुट के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज कहा कि रामगोपाल यादव को पार्टी से पहले ही निष्कासित किया जा चुका है, इसलिए उन्हें नौ जनवरी को पार्टी का अधिवेशन बुलाने का कोई अधिकार नहीं है। mulayam
श्री यादव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी के अध्यक्ष अब भी वही हैं । श्री अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं तथा श्री शिवपाल यादव पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं।
संवाददाता सम्मेलन में अमर सिंह भी मौजूद थे लेकिन वह इस दौरान चुप रहे। उल्लेखनीय है कि श्री अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव गुट द्वारा बुलाये गये राष्ट्रीय सम्मेलन में मुलायम सिंह यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था और उसने चुनाव आयोग से पार्टी के चिह्न साइकिल पर अपना दावा किया था।
श्री मुलायम सिंह यादव इस मामले को लेकर कल चुनाव आयोग जा सकते हैं।
www.naqeebnews.com
# mulayam