नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से ठीक पहले समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन के बाद पहली बार संयुक्त रूप से मीडिया के सामने आए अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर मुलायम सिंह यादव ने चुप्पी साध रखी है। Mulayam
सपा और कांग्रेस के बीच गटबंधन के औपचारिक एलन के बाद अखिलेश यादव और राहुल गांधी लखनऊ में पहली बार एक साथ मीडिया के सामने आए।
इधर दोनों की प्रेस कांफ्रेंस चल रही थी, तो उधर मुलायम सिंह यादव लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
दिल्ली एयरपोर्ट पर जब आजतक ने उनसे पूछा कि क्या वह सपा और कांग्रेस के गठबंधन से खुश हैं, तो मुलायम कुछ नहीं बोले और चलते रहे।
इतना ही नहीं मुलायम से ये सवाल भी पूछा गया कि क्या अखिलेश यादव ने उन्हें किनारे तो नहीं लगा दिया है, तो इस पर भी मुलायम चुप ही रहे।
अखिलेश यादव के सपा प्रमुख बनने के बाद मुलायम सिंह पार्टी के किसी भी हालिया कार्यक्रम में नहीं देखे गए। इतना ही नहीं पार्टी के घोषणापत्र के दौरान भी मुलायम नदारथ थे। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि कहीं मुलायम अपनी ही पार्टी में किनारे तो नहीं कर दिए गए हैं।