भोपाल . मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में छोटे से दुकानदार का बेटा टॉपर बना. मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 12वीं परीक्षा के नतीजें शुक्रवार को घोषित कर दिए. 12वीं की मेरिट सूची में टीकमगढ़ के रहने वाले संयम जैन भी शामिल है. संयम जैन ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है. संयम जैन के पिता छोटे से दुकानदार हैं.
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती है. टीकमगढ़ जिले के संयम जैन पर यह कहावत सटीक साबित होती है. आर्थिक दिक्कतों के बावजूद संयम ने कभी हार नहीं मानी और हर वक्त खुद को सफल बनाने के लिए जुटा रहा. बीई की पढ़ाई के बाद आईएएस बनने की ख्वाहिश रखने वाले संयम जैन के संघर्ष की कहानी बेहद भावुक है. बेटे के लिए पिता ने शहर बदला तो मां ने निजी स्कूल में जॉब कर बेटे को किसी तरह की मुश्किलें नहीं आने दी.
टीकमगढ़ के एक्सीलेंस स्कूल के छात्र संयम जैन के पिता अनिल जैन दो महीने पहले कपड़े की दुकान पर पांच-छह हजार रुपए वेतन की नौकरी करते थे. हाल ही में वह विदिशा शहर में शिफ्ट हुए, जहां उन्होंने छोटी सी दुकान खोली है. संयम की मां सीमा जैन प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं.
जैन दंपति ने आर्थिक स्थिति खराब होने के बावजूद बेटे को पढ़ाया और अब नतीजें आने पर दोनों की आंखों में खुशी के मारे आंसू छलक पड़ें.
प्रायवेट स्कूल मे शिक्षिका संयम की मां सीमा अपने बेटे की सफलता पर बेहद खुश हैं. सीमा के अनुसार टॉप 10 मे आने की संभावना तो थी लेकिन पहला स्थान पाया है ऐसा सोचा भी नहीं था. संयम ने हर क्षेत्र मे सफलता हासिल की है और टॉपर रहा है खेल मे भी संयम ने कई इनाम हासिल किए हैं.
वहीं, संयम के पिता अनिल जैन भी अपने बेटे की सफलता से बेहद खुश हैं. किराने की छोटी सी दुकान चलाने वाले अनिल जैन ने कठिन परिस्थतियों मे अपने बेटे की पढ़ाई करवाई है और आज उन्हें गर्व है की उनके बेटे ने उनका नाम रोशन किया है.
प्रदेश मे टॉप करने वाले संयम जैन 8 से 10 घंटे पढ़ाई की है. संयम के अनुसार सरकारी स्कूल में पढने वाले भी टॉप कर सकते हैं बस उनके मन मे ललक हो और टीचर अच्छे हों.