नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकी घोषित किए गए हाफिज सईद को पाकिस्तान में गिरफ्तार कर लिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पंजाब की काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट ने हाफिज सईद को लाहौर से गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी तब की गई, जब वह लाहौर से गुजरांवाला जा रहा था. गिरफ्तारी के बाद हाफिज सईद को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. इस दौरान हाफिद सईद ने कहा कि गिरफ्तारी के खिलाफ वह कोर्ट की शरण लेगा.
Hafiz Saeed arrested and sent to judicial custody: ANI quotes Pakistan media pic.twitter.com/3nRLLVJRfS
— The Times Of India (@timesofindia) July 17, 2019
हाफिज मुहम्मद सईद आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक और वर्तमान में जमात-उद-दावा से सम्बंधित है। यह भारत की सर्वाधिक वांछित अपराधियों की सूची में शामिल है। मुंबई के 26/11 हमले में उसका हाथ होने की बात सामने आई थी जिसमें छह अमेरिकी नागरिक समेत 166 लोग मारे गए थे। उस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से उसे सौंपने को कहा था।
#BREAKING: Mumbai 26/11 terror attacks mastermind Hafiz Saeed arrested by Counter Terrorism Department of Punjab Government in Pakistan whole he was on his way from Lahore to Gujranwala. Arrest made to avoid FATF blacklisting of Pakistan. Saeed sent to judicial custody now. pic.twitter.com/FyDEysG2uc
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) July 17, 2019
अमेरिकी सरकार की ‘रिवाडर्स फॉर जस्टिस’ कार्यक्रम की वेबसाइट पर बताया गया कि हाफिज़ सईद प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा का प्रमुख और चरमपंथी गुट लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक है।
अमेरिका द्वारा जारी, दुनिया में ‘आंतकवाद के लिए जिम्मेदार’ लोगों की सूची में हाफिज सईद का भी नाम है। 2012 से इसके ऊपर अमेरिका ने एक हजार करोड़ डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है।