देश में एक दिन में कोरोना के 6 हज़ार से ज़्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं। रिकवरी रेट 98.75 फीसदी है।वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 28,303 है। इस बीच संक्रमण से 6 लोगों की मौत हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,050 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या 3,320 बताई गई है। इस आंकड़े के साथ ही कोरोना से उभरने वालों की कुल संख्या 4,41,85,858 हो गई है। मौजूदा रिकवरी रेट 98.75 फीसदी है।
#UttarPradesh में #CoronaVirus अब जानलेवा हो गया है। यूपी में इस साल कोरोना से पहली मौत हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी। एक दिन में राज्य में 192 ताजा कोविड के मामले आए। https://t.co/tMvm4BlO6P
— Navjivan (@navjivanindia) April 7, 2023
इसी दौरान 1,78,533 कोरोना जांच की गई हैं। कोरोना मामले में डेली पॉजिटिविटी रेट 3.39 प्रतिशत है, जबकि इस बीच वीकली पॉजिटिविटी रेट 3.02 प्रतिशत देखने को मिला। वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 28,303 है। बीमारी से बचाव की खातिर पिछले 24 घंटों में 2,334 वैक्सीनेशन किये गए हैं। देश में अब तक वैक्सीनेशन की कुल संख्या 220.66 करोड़ हो गई है।
रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को दर्ज होने वाला यह आंकड़ा पिछले 6 महीनों में सबसे ज्यादा रहा। इससे पूर्व देश में गुरुवार को कोरोना के 5 हजार 335 नए मामले दर्ज किये गए थे जो बुधवार के मुक़ाबले में 20 फीसदी ज्यादा था। संक्रमण के चलते इस बीच 6 लोगों की मौत हो गई है।