मुंबई: मुंबई में शनिवार को भारी बारिश के बाद आज यहां मॉनसून कमजोर होने की खबर है. मौसम विभाग ने मुंबई में भारी बारिश का जारी अलर्ट वापस ले लिया है. मौसम विभाग ने मुंबई में 12 जून तक भारी बारिश की संभावना जताई थी और इस संबंध में अलर्ट जारी किया था.
मॉनसून के कमजोर होने के संबंध में मुंबई में मौसम विभाग के डायरेक्टर अजय कुमार पी ने कहा, ‘मुंबई में मानसून कमजोर हुआ, मौसम विभाग ने मुंबई में भारी बारिश का जारी अलर्ट वापस लिया. अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र न बनने से मॉनसून कमजोर हुआ है, लेकिन दक्षिण कोंकण और गोवा के लिए अलर्ट अब भी जारी है.’
मुंबई: मुंबई में शनिवार को भारी बारिश के बाद आज यहां मॉनसून कमजोर होने की खबर है. मौसम विभाग ने मुंबई में भारी बारिश का जारी अलर्ट वापस ले लिया है. मौसम विभाग ने मुंबई में 12 जून तक भारी बारिश की संभावना जताई थी और इस संबंध में अलर्ट जारी किया था. मॉनसून के कमजोर होने के संबंध में मुंबई में मौसम विभाग के डायरेक्टर अजय कुमार पी ने कहा, ‘मुंबई में मानसून कमजोर हुआ, मौसम विभाग ने मुंबई में भारी बारिश का जारी अलर्ट वापस लिया. अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र न बनने से मॉनसून कमजोर हुआ है, लेकिन दक्षिण कोंकण और गोवा के लिए अलर्ट अब भी जारी है.’
शनिवार को भारी बारिश को देखते हुए कई विमानों के परिचालन में देरी हुई. बता दें कि भारतीय मौसम विभाग ने मुंबई सहित महाराष्ट्र के उत्तरी तटीय क्षेत्र में बुधवार से 12 जून तक तेज बारिश होने का पूर्वानुमान जताया था, वहीं, दूर-दराज क्षेत्र में भारी बारिश हो सकती है.