लखनऊ : अगले कुछ घंटों के दौरान लखनऊ में जोरदार बारिश होने की उम्मीद जतायी गयी है। मौसम विभाग की मानें तो मॉनसूनी बारिश का इंतजार कर रहे लखनऊ वासियों को इससे राहत मिलेगी। रविवार को शहर में दिनभर बादल छाए रहे, मगर रिमझिम से ज्यादा नहीं बरसे। इससे उमस और बढ़ गई। हालांकि प्रदेश के बाकी जिलों में मॉनसून की अच्छी बारिश हो रही है।
मौसम वैज्ञानिक अनुमान लगा रहे हैं कि आने वाले कुछ घंटे लखनऊ में जोरदार बारिश लेकर आयेंगे। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक, सोमवार और मंंगलवार को शहर सहित आसपास के जिलों में तेज बारिश के आसार हैं।
इुस्रसाे पहले शुक्रवार को शहर में 3.3 एमएम बारिश दर्ज की गई। अधिकतम आर्द्रता 81% रही। बहराइच में 22, कानपुर में 23, खीरी में 25 और बांदा में 27 एमएम बारिश दर्ज की गयी। इसके अलावा चित्रकूट, महोबा, ललितपुर, फतेहपुर में भी कई घंटे लगातार बारिश होती रही।