मोहम्मद शमी ने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट की शुरुआत में ही अपना सिक्का जमा लिया है। शमी विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी में देश के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
चोट के कारण लम्बे समय से रेस्ट पर रहने के बाद भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मैदान पर अपना लोहा मनवा लिया। शमी आईसीसी के वनडे इवेंट में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं
गुरुवार 20 फरवरी को दुबई क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में शमी ने 10 ओवर में 53 रन देकर करके 5 विकेट लिये। आईसीसी के वनडे इवेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी इस प्रकार हैं-
मोहम्मद शमी 60 विकेट
ज़हीर खान 59 विकेट
जवागल श्रीनाथ 47 विकेट
रवींद्र जडेजा 43 विकेट
शमी ने मिशेल स्टार्क के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया
शमी के इस कारनामे ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज की रेस में भी अपनी जगह बना ली। कल के मैच में अपना तीसरा विकेट लेकर शमी ने यह रिकॉर्ड भी बना लिया और इस तरह से वह ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क के बाद इस स्थान पर पहुंचने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बन गए। बताते चलें कि स्टार्क ने 102 मैच में 200 विकेट हासिल किए जबकि शमी ने 104 मैच में 200 विकेट लिये।
वनडे में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले खिलाड़ी-
मिशेल स्टार्क: 102 मैच
मोहम्मद शमी: 104 मैच
सकलैन मुश्ताक: 104 मैच
ट्रेंट बोल्ट: 107 मैच
ब्रेट ली: 112 मैच
एलन डोनाल्ड: 117 मैच
शमी ने अजीत अगरकर का रिकॉर्ड तोड़ा
पूर्व तेज गेंदबाज और वर्तमान भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के रिकॉर्ड को भी शमी ने कल के मैच में तोड़ दिया। अगरकर ने 133 पारियों में 200 वनडे विकेट हासिल किए थे जबकि शमी ने यह संख्या 103 मैच में हासिल की।
वनडे में 200 विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी-
मोहम्मद शमी – 103 मैच
अजीत अगरकर – 133 मैच
जहीर खान – 144 मैच
अनिल कुंबले – 147 मैच
जवागल श्रीनाथ – 147 मैच
गेंदों के हवाले से बात करें तो मोहम्मद शमी सबसे कम गेंदों में 200 वनडे विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन चुके हैं। शमी ने 5126 गेंदों में यह आंकड़ा हासिल किया जबकि मिशेल स्टार्क को इस आंकड़े को हासिल करने में 5240 गेंदें खर्च करनी पड़ी। एक नज़र डालते हैं गेंदों के मामले में किस खिलाड़ी ने सबसे कम गेंदों में 200 वनडे विकेट लिये-
मोहम्मद शमी 5126 गेंद
मिशेल स्टार्क 5240 गेंद
सकलैन मुश्ताक 5451 गेंद
ब्रेट ली 5640 गेंद
ट्रेंट बोल्ट 5783 गेंद
वकार यूनुस 5883 गेंद