बेनॉलिम। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर आज नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल और बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। दहल बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्नीकल एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन(बिम्सटेक) की बैठक में भाग लेने के लिये कल ही यहां पहुंच गये जबकि बंगलादेशी प्रधानमंत्री आज पहुंचेगीं। मोदी का श्रीलंका के राष्ट्रपति और भूटान के प्रधानमंत्री के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता का कार्यक्रम निर्धारित है । दोनों नेता कल ही यहां पहुंच गये। मोदी ने कल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन,चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जूमा के साथ द्विपक्षीय वार्ता की थी। ब्रिक्स नेता आज दोपहर बाद ब्रिक्स व्यापार परिषद के साथ भी बैठक होगी। modi
# modi