आम लोगों को एक बार फिर महंगाई की मार पड़ने वाली है. केंद्र सरकार ने 19 वस्तुओं पर बेसिक कस्टम ड्यूटी में 2.5 से 10 फीसदी तक इजाफा कर दिया है. कस्टम ड्यूटी की नई दरें बुधवार देर रात लागू हो गईं.
सरकार ने जिन चीजों में कस्टम ड्यूटी का इजाफा किया है, उसमें टीवी, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, AC, ज्वैलरी समेत कई घरेलू उपयोग के सामान हैं. यानी इन सभी 19 चीजों की कीमतें गुरुवार से बढ़ जाएंगी.
खबरों की मानें तो केंद्र सरकार ने बढ़ते करंट अकाउंट डेफिसिट की समस्या से निजात के लिए यह कदम उठाया है. जिन 19 वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है, उससे देश में सालाना लगभग 86 हजार करोड़ रुपये का आयात होता है.
वित्त मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान जारी कर 19 आइटम्स पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने की जानकारी दी है. यानी फेस्टिव सीजन से ठीक पहले सरकार ने इन 19 चीजों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर लोगों को झटका दे दिया है.
वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर्स, एयर कंडीशनर्स के आयात पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दी गई. इसके अलावा एयर कंडीशनर्स/फ्रिज के कंप्रेसर्स पर इंपोर्ट ड्यूटी में 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी गई है.
इस फेस्टिव सीजन में ज्लैवरी खरीदने वालों को भी जेब पर भारी पड़ने वाली है. सोने और चांदी से बनी इंपोर्टेड ज्वैलरी पर कस्टम ड्यूटी 15 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दी गई है. जबकि आर्टीफिशियल डायमंड्स पर कस्टम ड्यूटी 5 फीसदी से बढ़ाकर 7.50 फीसदी कर दी गई.
प्लास्टिक किचनवेयर पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 15 फीसदी कर दी गई है. ट्रैवल बैग, सूटकेस पर कस्टम ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी की गई है.
स्पीकर्स पर कस्टम ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दी गई. जबकि फुटवियर पर कस्टम ड्यूटी 20 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी कर दी गई है.
रेडियल कार टायर्स पर कस्टम ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दी. इसके अलावा सरकार ने एविएशन टरबाइन फ्यूल पर 5 फीसदी कस्टम ड्यूटी लगा दी है.