नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति चुने जाने पर डॉनल्ड ट्रंप को शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर ट्रंप को बधाई दी और कहा कि उनके साथ मिलकर, वह भारत अमेरिकी द्विपक्षीय संबंधों को नए मुकाम पर ले जाएंगे। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी ट्रंप को बधाई दी है। modi and mukherjee
प्रधानमंत्री ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, ‘डॉनल्ड ट्रंप, अमेरिका का 45वां राष्ट्रपति चुने जाने पर आपको बधाई’।
इसके बाद पीएम ने दो और ट्वीट किए जिसमें उन्होंने लिखा, ‘अपने कैंपेन के दौरान भारत के प्रति मित्रता व्यक्त करने के लिए हम आपकी सराहना करते हैं।
हमें उम्मीद है कि आपके साथ मिलकर हम भारत अमेरिकी द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।’दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र का राष्ट्रपति चुने जाने पर डॉनल्ड ट्रंप को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी बधाई दी है।
राष्ट्रपति भवन के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया,’ अमेरिका का 45वां राष्ट्रपति चुने जाने पर आपको बधाई डॉनल्ड ट्रंप।’ modi and mukherjee