कोलकाता, सोनिका केस में विक्रम ने माना- हादसे से पहले कोक में मिलाकर रम पी थी . मॉडल और स्पोर्ट्स एंकर सोनिका चौहान मौत मामले में टीवी एक्टर विक्रम चटर्जी ने मान लिया कि उन्होंने पार्टी में शराब पी थी. विक्रम ने कहा कि उन्होंने होटल में आयोजित पार्टी में कोक में रम मिलाकर पिया था. उनकी हाथ में दिख रहे ग्लास का वीडियो नाइट क्लब का है. उसमें कोक के साथ शराब है. पिछले 4 महीने से वह सोनिका के साथ रिलेशनशिप में थे.
सोनिका की दोस्त अनींदो चटर्जी ने भी कहा था कि हादसे की रात विक्रम चटर्जी ने शराब पी थी. विक्रम ने बताया था कि उन्होंने कोक के साथ रम मिलाकर पिया है. अनींदो हादसे से दो घंटे पहले तक सोनिका और विक्रम के साथ उस पार्टी में थी. वहीं, इस मामले की जांच कर रही कोलकाता पुलिस ने मंगलवार को एक्टर विक्रम चटर्जी को पूछताछ के लिए बुलाया था.
पुलिस ने विक्रम चटर्जी से मंगलवार की रात करीब 9.45 से लेकर देर रात 1.15 बजे तक पूछताछ की थी. इस दौरान विक्रम ने स्वीकार किया कि उसने पार्टी में शराब पी थी. लेकिन उन्होंने ओवर ड्रिंक की बात से इंकार करते हुए कहा कि वह अपने पूरे होश में थे. उनसे शराब के नशे में हादसा नहीं हुआ था. पुलिस इस मामले में अब आगे की जांच कर रही है.
पुलिस करेगी फुटेज की जांच
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर विशाल गर्ग ने बताया कि पुलिस ने तीन क्लब और बार से उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज को सीज कर दिया. पुलिस इन फुटेज की जांच कर रही है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी टीवी एक्टर विक्रम चटर्जी ने हादसे के वक्त शराब पी थी या नहीं. क्लब से संबंधित कई लोगों के स्टेटमेंट रिकॉर्ड किए गए हैं.
कैसे हुई थी सोनिका की मौत?
बताते चलें कि विक्रम पर आरोप है कि वह नशे में धुत होकर काफी स्पीड से कार चला रहा था. कार चला रहे विक्रम चटर्जी को भी चोटें आईं थीं. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी जांच के आदेश दिए थे. 29 अप्रैल को कोलकाता में रासबिहारी एवेन्यू के पास हुए हादसे में सोनिका की मौत हो गई थी.