श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में प्रदर्शन के दौरान कथित रूप से सुरक्षा बलों की गाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत होने के बाद कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के वास्ते एहतियाती तौर पर शहर के कई हिस्सों में शनिवार को प्रतिबंध लगा दिए गए। इसी के साथ श्रीनगर और बडग़ाम जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया जबकि दक्षिण कश्मीर में इंटरनेट की स्पीड को घटा दिया गया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर के सात थाना क्षेत्रों में कफ्र्यू और पाबंदियां लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि दक्षिण कश्मीर के चार जिलों अनंतनाग, कुलगाम, पुलवामा और शोपियां में हाई स्पीड मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि श्रीनगर और बडग़ाम जिलों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में 3जी और 4जी सेवा को बंद कर दिया गया है , जबकि 2जी सेवा काम कर रही है। इसके अलावा, अधिकारी ने बताया कि शहर के नौहट्टा इलाके में कफ्र्यू लगाया गया है जबकि श्रीनगर में रैनावारी, सफाकदल, खानयार, एमआर गंज, मैसूमा और क्राल खुद थाना क्षेत्रों में आपराधिक दंड संहिता प्रक्रिया की धारा 144 के तहत पाबंदियां लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियाती उपाय के तौर पर उक्त कदम उठाए गए हैं।
गौरतलब है कि अलगाववादियों ने हाल में आम लोगों के मारे जाने के खिलाफ शनिवार को समूचे कश्मीर में प्रदर्शन का आह्वान किया है।
अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर में अधिकतर दुकानें, ईंधन स्टेशन और अन्य कारोबारी प्रतिष्ठान बंद रहे जबकि सार्वजनिक परिवहन सडक़ों से नदारद रहा। हालांकि निजी कारें, कैब और ऑटो रिक्शा चलते दिखे। उन्होंने बताया कि शहर के निजी स्कूल बंद रहे।