मित्सुबिशी एक छोटी क्रॉसओवर एमपीवी लेकर आ रही है। कंपनी ने इसके कॉन्सेप्ट से पर्दा उठा दिया है। इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो-2016 में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा।
यह कार उसी सेगमेंट में आएगी जिस में होंडा बीआर-वी मौजूद है। डिजायन और इंटीरियर के अलावा कंपनी ने इस एमपीवी से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं दी है।
कंपनी का कहना है कि इस एमपीवी की फ्रंट प्रोफाइल मित्सुबिशी की डायनामिक शील्ड फ्रंट डिजायन थीम पर बनी होगी। यह डिजायन मित्सुबिशी की जल्द आने वाली पज़ेरो स्पोर्ट में भी देखी जा सकती है।
इस क्रॉसओवर एमपीवी का डिजायन किसी एसयूवी जैसा होगा। साइड प्रोफाइल में दिए गए चौड़े व्हील आर्च इस बात को साबित भी करते हैं। केबिन स्पेस की बात करें तो कंपनी का कहना है कि इसकी चौड़ाई ज्यादा होगी, केबिन में काफी जगह मिलेगी और इसमें सात पैसेंजर आराम से बैठ सकेंगे।