हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ के ट्रेलर में एक्शन, रोमांच और भावनाओं का मेल इसे शानदार बना रहा है।
फिल्म मिशन इम्पॉसिबल सिरीज का आठवां और मुमकिन है अंतिम चैप्टर है। मात्र 2 मिनट और 17 सेकेंड वाले इस ट्रेलर ने दुनियाभर के फैंस का दिल मोह लिया है।
ट्रेलर में टॉम क्रूज ने अपने फेमस किरदार एथन हंट के रूप में वापसी की है, जो एक बार फिर एक असंभव मिशन को अंजाम देने के लिए तैयार नज़र आ रहे हैं।
ट्रेलर की कामयाबी को सिनेमा की कामयाबी से जोड़ा जा रहा है और अनुमान है कि यह बड़ी संख्या में दर्शकों को खींचने में कामयाब होगी।
इस बार ट्रेलर की शुरुआत में 1969 वाली पहली ‘मिशन इम्पॉसिबल’ फिल्म के फुटेज देखने को मिलते हैं। यह फुटेज फ्रेंचाइजी की लंबी यात्रा को दिखाती है। इसमें टॉम क्रूज को स्कूबा डाइविंग करने के साथ बाइप्लेन से उड़ान भरते और हैरतअंगेज स्टंट करते देखा जा सकता है।
इसी बीच बैकग्राउंड में गूंजती उनकी आवाज सुनाई देती है- ‘हमारी जिंदगी किसी एक काम से परिभाषित नहीं होती, हमारा जीवन हमारे विकल्पों का योग है।’
फिल्म में टॉम क्रूज के अलावा हेले एटवेल, विंग रेम्स, साइमन पेग, वैनेसा किर्बी और एंजेला बैसेट जैसे सितारे अपने किरदारों के साथ करते देखे जा सकेंगे।
तक़रीबन 3300 करोड़ रुपये वाले बजट से तैयार यह फिल्म इस वर्ष 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका निर्माण पैरामाउंट पिक्चर्स कॉर्पोरेशन द्वारा किया गया है।
ट्रेलर में कहानी की दिखाई गई जिससे दर्शकों की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। फैंस का मानना है कि यह फिल्म न सिर्फ एक्शन का डोज देगी, बल्कि फिल्म के इमोशनल दृश्य दर्शकों के इससे जोड़ने में कारगर होंगे।
फिल्म मनोरंजन की दुनिया में पैरामाउंट पिक्चर्स कॉर्पोरेशन हमेशा से एक प्रमुख निर्माता और वितरक, वायाकॉम की एक इकाई है। यह प्रमुख वैश्विक मीडिया ब्रांडों का घर है। यह बतौर निर्मता 180 से अधिक देशों के दर्शकों के लिए आकर्षक टेलीविजन कार्यक्रम, मोशन पिक्चर्स, ऐप्स, गेम्स, उपभोक्ता उत्पाद, सोशल मीडिया एक्सपीरिएंस सहित अन्य मनोरंजन सामग्री तैयार करते हैं।