श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के नौहट्टा में आतंकियों ने सोमवार को सीआरपीएफ के कैंप पर हमला किया। इसमें सीआरपीएफ के एक कमांडेंट शहीद हो गए, जबकि नौ अन्य जवान घायल हुए हैं। वहीं, सीआरपीएफ और सेना की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर के डाउनटाउन स्थित नौहट्टा में सोमवार सुबह स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सीआरपीएफ के जवान कैंप के आसपास गश्ती कर रहे थे। इसी दौरान सुबह आठ बजे आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया और तीन ओर से गोलीबारी की, जिसमें कमांडेंट प्रमोद कुमार सहित 10 जवान घायल हो गए। इलाज के दौरान प्रमोद कुमार को शहादत मिली, जबकि तीन जवानों की हालत गंभीर हैं। उन्होंने बताया कि गोलीबारी कर आतंकी नजदीक के एक घर में छिप गए। यह स्थान श्रीनगर के ऐतिहासिक जामिया मस्जिद के नजदीक है। घटनास्थल से ही कुछ दूरी पर बख्शी स्टेडियम है, जहां पर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ध्वाजारोहण किया।
अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ ने त्वरित कार्रवाई की। बाद में सेना भी अभियान में शामिल हुई और दो आतंकियों को मार गिराया। वहीं सूत्रों ने दावा किया कि इस हमले को चार आतंकियों ने अंजाम दिया है। स्थानीय पुलिस के सूत्रों ने बताया कि पहले से ही इलाके में आतंकियों के होने की आशंका थी। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क थीं। सेना ने सोमवार को कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी और दो आतंकियों को मार गिराया। सेना के एक अधिकारी ने कहा, चौकस सैनिकों ने कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सोमवार सुबह संदिग्ध गतिविधि देखी और घुसपैठियों को चुनौती दी। इसके बाद घुसपैठियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाब में सेना ने भी कार्रवाई की और दो घुसपैठियों को मार गिराया।