दुबई । महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें दुनिया के कई देशों में अलग-अलग ढंग से श्रद्धांजलि दी गई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने गांधी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने का एक अलग ही जरिया अख्तियार किया गया। यूएई ने विश्व की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा को गांधीजी के और भारत के तिरंगे के रंग में रंग दिया। भारत सरकार ने यूएई के इस कदम का स्वागत करते हुए सराहना की है।
गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता को इस खूबसूरत श्रद्धांजलि के लिए भारत के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर शुक्रिया कहा- ‘गांधीजी के उत्कृष्ट आदर्श उनकी जयंती पर विश्व की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर, शुक्रिया यूएई।’
यूएई में भारत के राजदूत नवदीप सूरी ने बताया, ‘मुझे यह देखकर बेहद खुशी हो रही है कि यहां गांधीजी को इस तरह श्रद्धांजलि दी जा रही है। ये गांधीजी को ऐसी श्रद्धांजलि है, जिसे महीनों तक याद किया जाएगा।’
बता दें कि 2 अक्टूबर 2018 को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई गई। इस दिन को पूरे भारत में स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जाता है।