दुबई। मैकेनिक से उद्योगपति बने एक भारतीय नागरिक दुबई के बुर्ज खलीफा में 22 आलीशान अपार्टमेंट्स के मालिक हैं। मीडिया में आज इस संबंध में खबर आयी है। जॉर्ज वी. नेरीपराम्बिल का कहना है कि वह 22 पर ही नहीं रूकने वाले और अच्छे सौदे मिलने पर और खरीददारी करेंगे। उन्होंने खलीज टाइम्स से कहा, ‘‘यदि मुझे अच्छा सौदा मिलता है, तो मैं और खरीदूंगा। मैं सपने देखता हूं और सपने देखना कभी बंद नहीं करूंगा।’’ केरल में जन्मे यह उद्योगपति दुनिया की सबसे ऊंची इमारत के सबसे बड़ी निजी मालिकों में से हैं। किसी रिश्तेदार ने उन्हें 828 मीटर ऊंची इस इमारत के बारे में चिढ़ाया था, उसके बाद ही इसमें उनकी दिलचस्पी जगी। mechanic owns burj khalifa
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे एक रिश्तेदार ने मजाकिया लहजे में कहा, बुर्ज खलीफा देखा है, तुम उसमें प्रवेश भी नहीं कर सकते।’’ उद्योगपति ने कहा, 2010 में एक अखबार में बुर्ज खलीफा में एक अपार्टमेंट किराए पर देने का विज्ञापन आया था। विज्ञापन देखने के बाद जेम्स ने तत्काल वह मकान किराए पर लिया और वहां रहने लगे। अब छह साल बाद बुर्ज खलीफा के 900 अपार्टमेंट्स में से 22 के मालिक जेम्स हैं। mechanic owns burj khalifa