लखनऊ। भाजपा और कांग्रेस पर घिनौनी राजनीति करने और एक ही थाली के चट्टे बट्टे होने का आरोप लगाते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने बुधवार को कहा कि देश में भय और तनाव का माहौल है।
उन्होंने कहा कि देश की स्थिति कांग्रेस के समय से भी ज्यादा खराब हो गई है। भाजपा उससे भी दो कदम आगे है। देश की अर्थव्यवस्था खराब हो गई है और तनाव तथा भय का माहौल है।
अपने 64वें जन्मदिन पर पत्रकारों से बात करते हुए मायावती ने कहा कि बसपा अनुशासित एवं कैडर आधारित पार्टी है जो शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में विश्वास रखती है, इसलिए हमारे कार्यकर्ता संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का विरोध करने के लिए सड़कों पर नहीं उतरे। हमारी पार्टी ने लोकसभा और राज्यसभा में इसका विरोध किया और इसके विरोध में मतदान भी किया।
Bahujan Samaj Party Chief @Mayawati:- BJP led Central govt is also following the path of Congress party. It is misusing its powers for political gains. Wrong policies of govt has led to disturbance & law & order situation across the country, which is a matter of national concern. pic.twitter.com/ZxkHge6NzS
— Uttam Bharti {Social activist} (@uttambhartibsp) January 15, 2020
उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस झूठ की घिनौनी राजनीति कर रही हैं। देश में डर और तनाव का माहौल है। भाजपा को अपने विकास के वादे पर काम करना चाहिए। भाजपा कांग्रेस के नक्शे कदम पर चल रही है।
उन्होंने कहा कि CAA उन सभी समुदाय के लोगों पर लागू होना चाहिए, जिन पर जुल्म-ज्यादती हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण देश भर में अशांति और कानून व्यवस्था बिगड़ गई है, जो राष्ट्रीय चिंता का विषय है।