लखनऊ। समाजवादी पार्टी के कुनबे में पारिवारिक लड़ाई को मायावती ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि यूपी की 22 करोड़ जनता को इसका ख़ामियाज़ा झेलना पड़ सकता है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि यूपी में पहले से ही जंगलराज का माहौल है। अब सपा प्रमुख के परिवार में अन्तरकलह से स्थिति और भी ज़्यादा बिगड़ने लगी है। लोगों का जीवन और भी ज्यादा कष्टदायी होने वाला है। इस पारिवारिक कलह का पहला शिकार वरिष्ठ अधिकारी बन रहे हैं। शासन-प्रशासन पर इसका बुरा प्रभाव स्पष्ट तौर पर दिखने लगा है।
मुलायम सिंह यादव के परिवार में सामने आ रही कलह पर मायावती ने कहा कि भ्रष्टाचार की वजह से सूबे में सबका हाल बेहाल है। सपा कुनबे की वर्षों से जारी आपसी खींचतान अब आमचुनाव से पहले खुली लड़ाई का रुप लेकर सड़क पर आ गयी है। इससे प्रदेश में आने वाले दिनों में और भी ज़्यादा अव्यवस्था फैलने की आशंका बढ़ गयी है।
मायावती ने कहा कि केन्द्रीय निर्वाचन आयोग को संविधान के प्रावधानों के तहत जनहित को ध्यान में रखकर प्रदेश में आमचुनाव की तिथि जल्द-से-जल्द घोषित करने की तैयारी कर लेनी चाहिये। यूपी को घोर अव्यवस्था से बचाने का यही उपाय है। भारत निर्वाचन आयोग संविधान के प्रावधानों के तहत जनवरी-फरवरी में विधानसभा आमचुनाव कराने के लिए तिथियों की घोषणा अगर यथाशीघ्र कर देता है तो राज्य को अशान्ति व अव्यवस्था के खतरे से बचाया जा सकता है।