लखनऊ। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने महासचिव नसीमुउद्दीन सिद्दीकी की गाड़ी पर आगरा में हुए हमले की निंदा की है। मायावती ने कहा कि सिद्दीकी को नेता प्रतिपक्ष होने के नाते कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला है। उन्हें उसी के अनुसार सुरक्षा मिली हुई है।
जब वो आगरा के दौरे पर थे तब भाजपा के लोगों ने क्षत्रिय समाज की आड़ में उनके काफिले पर हमला बोल दिया। मायावती का कहना है कि इस मामले में स्थानीय पुलिस की भूमिका संदिग्ध रही, जिस कारण ही यह घटना घटी है।
मायावती ने बयान जारी करते हुए कहा कि आज की हिंसक घटना साबित करती है कि यूपी में कानून-व्यवस्था की स्थिति कितना खराब है। बसपा प्रमुख ने कहा कि आगरा की घटना से सपा-भाजपा की आपसी मिलीभगत का पता चलता है। इस मामले में सपा सरकार को तुरन्त ही दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिये।