लखनऊ। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने आरपीआई नेता रामदास अठावले को निशाने पर लिया है। माया ने कहा कि अठावले भाजपा के बहकावे में आकर बौद्ध धर्म अपनाने की नसीहत दे रहे हैं। उनकी बातें भीमराव अम्बेडकर की भावनाओं को आहत करने वाली हैं।
मायावती ने बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मोदी और भाजपा दलितों को बांटकर उन्हें दूसरी पार्टियों का गुलाम बनाना चाहते हैं। इसी के तहत मंत्रिमंडल में गुलाम मानसिकता वालें लोगों को मंत्री बना दिया गया है।
गौरतलब है कि रामदास अठावले ने मायावती को लेकर बयान दिया है कि अगर वो सच्ची अम्बेडकरवादी हैं तो अभी तक बौद्ध धर्म क्यों नहीं अपनाया। मायावती ने कहा कि अठावले का यह बयान वास्तव में ये अम्बेडकर और उनके मूवमेंट के संबंध में अज्ञानता का परिणाम है। उन्होंने लोगों को वरगलाने की नीयत से ये बात कही है। ऐसे ही बयानों के लिए भाजपा ने उन्हें केन्द्र में मंत्री बनाया है। माया ने आरोप लगाया कि अठावले बीजेपी के हाथों में खेल रहे हैं।