नयी दिल्ली, 26 मार्च : राजधानी की ऐतिहासिक जामा मस्जिद के इमाम सैय्यद अहमद बुख़ारी ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र भीड़भाड़ से बचने और घरों में ही सबे बारात का उत्सव मनाने की अपील की है।
अहमद बुख़ारी ने शुक्रवार अपने संदेश में कहा कि कोरोना के बढ़ते ख़तरों को देखते हुए 28 मार्च को सबे बारात की रात सड़कों भीड़भाड़ से बचें और एहतियातन घर में अथवा मोहल्ले की मस्जिदों में इबादत करें।
उन्होंने कहा कि 28 मार्च को सबे बारात साथ साथ होली भी है इसलिए प्रशासन की तरफ़ से कुछ हिदायत जारी की गई है। दुकानों को रात साढ़े आठ बजे बंद कर दिया जाएगा और घरों और मोहल्ले की मस्जिदों में इबादत करने की सलाह दी गई है।