इस्राईली कॅालोनियों के दसियों लोगों ने मस्जिदुल अक़्सा पर धावा बोल कर मस्जिद के प्रांगण का अनादर किया।
फिलिस्तीनी सूत्रों के अनुसार ज़ायोनी कॅालोनियों के निवासियों ने बुधवार को एक बार फिर इस्राईली सैनिकों के सुरक्षा के घेरे में मस्जिदुल अक्सा में घुसे और उसकी अवमानना की है।
इस्राईली सैनिक बुधवार को मस्जिदुल अक्सा के प्रांगण में तैनात हो गये और ” अलमुगादरा” नामक दरवाज़ा बंद कर दिया जिसके बाद कम से कम 70 ज़ायोनी मस्जिद में घुस गये ।
ज़ायोनी कॅालोनियों के निवासी, इस्राईली सैनिकों के सुरक्षा घेरे में इस से पहले भी कई बार मस्जिदुल अक़्सा की अवमानना कर चुके हैं।
हालिया दिनों में इस्राईल ने मस्जिदुल अक़्सा के दरवाज़ों पर इलेक्ट्रानिक उपकरण लगा कर फिलिस्तीनियों की तलाशी का काम आरंभ किया था किंतु फिलिस्तीनियों के भारी विरोध के बाद इस्राईली सरकार, अपना फैसला वापस लेने पर मजबूर हो गयी। .)