इंटरनेट डेस्क। देश में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती मांग को देखते हुए देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार को बाजार में लाने की तैयारी शुरू कर दी है। उम्मीद की जा रही है कि मारूति अगले दो साल में यानि 2020 तक अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर देगी।
मारूति ने अपनी इस पहली इलेक्ट्रिक कार को पेश करने के लिए मारूति टोयोटा के साथ पार्टनरशिप की है। यह पार्टनरशिप सुजुकी और टोयोटा दोनों के लिए फायदेमंद होगी। साथ ही ग्राहकों को भी इसका फायदा होगा। उन्हें बजट दाम पर कार खरीदने का मौका मिलेगा। इसलिए दोनों कंपनियों ने भविष्य को देखते हुए फरवरी 2017 में ही हाथ मिला लिया था।
कंपनी इस कार को वैगनआर आधारित बनाएगी। क्योंकि इस कार के लॉन्च होते ही यह छा गई थी। मारूति वैगनआर को पहली बार 1999 में लॉन्च किया गया था। मारूति वैगनआर की 20 लाख से भी अधिक यूनिट्स बेची जा चुकी है। भारत सरकार ने भी इलेक्ट्रिक कारों जोर देना शुरू किया है। मारुति ने इलेक्ट्रिक कारों के भविष्य को देखते हुए इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में लाने का फैसला किया है।
आपको बता दें कि अभी मारुति की भारत में पेट्रोल, डीजल, हाइब्रिड और सीएनजी मॉडल्स उपलब्ध है। अभी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को लेकर कुछ भी कंफर्म नहीं है लेकिन कंपनी नई इलेक्ट्रिक वैगनआर को सुजुकी के गुजरात स्थित प्लांट में तैयार कर सकती है।