नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी पेसेंजर व्हीकल निमार्ता कंपनी मारूति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2016 में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रीजा को पेश किया है। कंपनी यह नई चार मीटर से छोटी एसयूवी कार है जिसमें पांच लोगों के बैठने की व्यवस्था है। इसे इस साल गर्मियों में ऑफिशियल तौर पर लॉन्च किया जा सकता है।
नई आने वाली आकर्षक मारूति कारों की तरह ही ब्रीजा भी शानदार डिजाइन वाली है। बलेनो की तरह यह भी शानदार कॉन्ट्रास्ट के साथ लोगों को प्रभावित करने वाली है। इसमें क्रोम का इस्तेमाल किया गया है। इस कार को तीन ऑप्शन में कस्टमाइज किया गया है। इसमें ग्लैमर, अर्बन और स्पोर्टी शामिल हैं। अपनी पसंद के अनुसार ग्राहक इन ऑप्शंस में से कोई भी वेरियंट चुन सकते हैं।
हालांकि कंपनी फिलहाल मारूति ब्रीजा की कीमत का ऐलान नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह 7 लाख से 10 लाख रूपए के बीच में उपलब्ध होगी। कंपनी को पता है कि इस सेग्मेंट में अब कड़ी प्रतिस्पर्धा है। क्योंकि पहले से ही महिंद्रा टीयूवी 300, फॉर्ड इकोस्पोर्ट्स, टोयोटा इटोस क्रॉस जैसी सस्ती कारें मौजूद हैं। माना जा रहा है कि ब्रीजा अपने सेगमेंट में हुंडई क्रेटा और रेनो डस्टर के चुनौति पेश करेगी।
कंपनी ने मारूति ब्रीजा को बनाने में काफी व्यावहारिकता दिखाई है। इस कार का लुक एसयूवी जैसा होने के बावजूद यह कम स्थान घेरती है। मारूति ने कहा है कि इस कार में ड्राइवर साइड एयरबैग्स इसके प्रत्येक वेरियंट में दिया जा रहा है। इसके अलावा अलग-अलग वैरिएंट्स में स्मार्टप्ले, इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्लिप-फोल्ड रियर सीट, स्टियरिंग माउंटेड कंट्रोल्स आदि प्रीमियम फीचर्स भी दिए जा रहे हैं।
मारूति अपनी अन्य कारों की तरह ही इसमें भी 1.3 लीटर का डीडीआईएस इंजन लगाया है जो एसयूवी के दीवानों के लिए ज्यादा मजा देने वाला नहीं है। इसके अलावा फिलहाल इस कार को केवल डीजल मॉडल में ही लाया जा रहा है। यानी इसमें पेट्रोल इंजन मॉडल की फिलहाल कोई च्वॉइस नहीं। कंपनी के मुताबिक मारूति ब्रीजा को फिलहाल मेनुअल ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ ही लाया जा रहा है। ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन चाहने वालों के लिए यह निराशा हो सकती है।