पेरिस ओलम्पिक 2024 में भारत के हिस्से में एक और कांस्य पदक आ गया है। मंगलवार को आयोजित 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में मनु भाकर ने सरबजोत सिंह के साथ इस पदक पर क़ब्ज़ा जमाया।
भारत ने एयर पिस्टल मिश्रित मुकाबले में दक्षिण कोरिया की ओह ये जिन और ली वोन्हो की जोड़ी को 16-10 से शिकस्त दी। जहाँ भारत ने कुल मिलाकर आठ राउंड जीते, वहीँ कोरिया ने पांच राउंड में ही जीत हासिल कर ली।
मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में ब्रॉन्ज़ मेडल जीत कर एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं।
एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में जो टीम पहले 16 अंक हासिल कर लेती है उसे विनर का ख़िताब मिलता है। सरबजोत का ये पहला ओलंपिक मेडल है जबकि मनु का इस ओलम्पिक के चौथे दिन यह दूसरा मैडल है।
भारत की झोली में अभी तक दो पदक जमा हुए है और इसमें भी मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है। मनु एक ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं।
इससे पहले साल 1900 में नॉर्मन प्रिचर्ड ने दो पदक जीते थे, लेकिन वो मूलत: ब्रिटिश थे। मनु पहली भारतीय हैं। मनु से पहले तक किसी और भारतीय एथलीट ने एक ओलंपिक में दो पदक नहीं जीते थे। दो दिन पहले ही 28 जुलाई को वह ओलंपिक खेलों के इतिहास में शूटिंग में मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन चुकी हैं।