अमेरिकी दस्तावेजों को साझा करने वाला ऑनलाइन समूह के प्रमुख मैसाचुसेट्स एयर नेशनल गार्ड के एक अधिकारी जैक टेइसीरा हैं। रूस-यूक्रेन जंग को लेकर अमेरिका के सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स लीक करने वाले इस शख्स को एफबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है।
अमेरिकी अखबार के मुताबिक जैक टेक्सेरा 20 से 30 लोगों के ‘ठग शेकर सेंट्रल ग्रुप’ को लीड करते हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक 21 वर्षीय जैक टेक्सीरा, मैसाचुसेट्स एयर नेशनल गार्ड का मेंबर था। फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (FBI) को खबर मिली थी कि अहम दस्तावेज लीक करने वाला अमेरिका के किसी मिलिट्री बेस में काम करता है।
अमेरिकी सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स लीक करने वाला सैनिक गिरफ्तार: US एयरफोर्स का कर्मचारी था 21 साल का जैक, FBI ने घर से हथियार बरामद किएhttps://t.co/oDPsundXJY#USA #DocumentLeak #FBI pic.twitter.com/LbIzwQaZcN
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) April 14, 2023
सूत्रों के मुताबिक मैसाचुसेट्स में एयर नेशनल गार्ड के संदिग्ध अधिकारी को आज गिरफ्तार किया गया है। ऑनलाइन ग्रुप पर गन से जुड़े मैसेज और नस्लभेदी मीम्स शेयर किए जाते हैं।टेक्सीरा ने सबसे पहले गेमर्स के बीच पॉपुलर एक सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म- डिस्कॉर्ड के चैटरूम ‘ठग शेकर सेंट्रल’ में ये फाइल्स शेयर की थीं।
अमेरिकी अखबार के मुताबिक, एफबीआई ने खबर पर टिप्पणी के करने के अनुरोध का जवाब नहीं दिया। अमेरिकी न्याय विभाग ने पिछले सप्ताह लीक हुए वर्गीकृत दस्तावेजों की जांच शुरू की। बताते चलें कि पेंटागन के गोपनीय दस्तावेज इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ‘डिस्कॉर्ड’ पर साझा किए गए थे।