वाशिंगटन : कल्पना कीजिए आपने बड़ी मेहनत से 70 हजार से ज्यादा क राशि की सेविंग कर रखी है ताकि उससे आप अपनी जरूरत पूरी कर सकें या अपना कोई शौक पूरा कर सकें। लेकिन अगर किसी बच्चे ने उन पैसों को झटके में टुकड़े-टुकड़े कर उसे नष्ट कर दिया तो आप कैसा महसस करेंगे।
कुछ ऐसी ही कहानी अमेरिका के इस कपल के साथ हुई। अमेरिका के उटाह शहर में रहने वाले एक कपल को उस समय धक्का लगा जब उनके दो साल के बेटे ने उनकी जमा राशि लगभग 75 हजार के नोट फाड़ कर टुकड़े-टुकड़े कर दिए।
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बेन और जैकी बेलनैप ने सालों इतने पैसे जमा कर के रखे थे ताकि वे फुटबॉल मैच के दौरान इसके टिकट खरीद सकें। लेकिन उनके दो साल के बेटे ने उनके सपनों पर पानी फेर कर रख दिया। ना जाने उनके बेटे लियो के हाथ में वह लिफाफा कैसे आ गया जिसमें उसके मां-बाप ने वो पैसे जमा कर रखे थे।
उसने लिफाफे को पहले फाड़ा फिर उसमें से सारे पैसे निकाल कर उन सारे पैसों को कटिंग मशीन में डाल दिए जहां उन नोटों के टुकड़े-टुकड़े हो गए। कपल ने कहा कि उन्होंने लिफाफे में करीब 1,060 डॉलर (74,000 से अधिक रुपए) जमा कर रखा था। लेकिन देखते-ही देखते कुछ ही मिनट के अंदर वे सारे बर्बाद हो गए। लियो ने लिफाफे को ही कटाई मशीन के अंदर डाल दिया और उसके टुकड़े-टुकड़े कर डाले।
जब हमें पता चला तो पांच मिनट के लिए लगभग हम शांत हो गए, हमें समझ नहीं आ रहा था कि हम क्या करें और क्या कहें। कुछ समय तक तो हम उन टुकड़ों को देखते रहे, किसी से कोई बात नहीं की क्योंकि हम सदमें में थे। बेन ने अपने बेटे लियो की एक तस्वीर भी ट्विटर पर शेयर की साथ में बर्बाद हुए नोटों की तस्वीर भी शेयर की थी।
सोशल मीडिया पर इस स्टोरी के वायरल होते ही लोगों ने इस पर तरह- तरह के कमेंट करने शुरू कर दिए। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि वे इन पैसों को वापस एक-दो साल में जमा कर सकते हैं। भला हो यहां की सरकार का कि वे इस तरह के बर्बाद नोटों के साथ भी डील करती है।