कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना से पहले देश के नौकरशाहों और अधिकारियों से एक अपील करते हुए उन्हें चिट्ठी लिखी है। उन्होंने यह चिट्ठी विपक्ष के नेता और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष की हैसियत से लिखने की बात कही है।
इस चिट्ठी को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने सिविल सेवकों और अधिकारियों को उनके कर्तव्य और संवैधानिक अधिकारों की याद दिलाई है।
चिट्ठी में कही गई आशंकाओं पर विपक्षी दलों के नेताओं ने चुनाव आयोग से मुलाकात भी की है।
चिट्टी के माध्यम से उन्होंने सन्देश देते हुए अपील की है- “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अब समस्त ब्यूरोक्रेसी से आग्रह करती है कि वे संविधान का पालन करें, अपने कर्तव्यों का पालन करें और बिना किसी भय, पक्षपात या द्वेष के राष्ट्र की सेवा करे।”
आगे वह लिखते हैं- ”किसी से डरें नहीं। किसी असंवैधानिक तरीके के आगे न झुकें। किसी से न डरें और इस मतगणना दिवस पर योग्यता के आधार पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।”
गौरतलब है कि पहली जून को सातवें चरण के मतदान के बाद से आने वाले ज़्यादातर एग्ज़िट पोल्स में भाजपा और उसकी अगुवाई वाले गठबंधन को भारी बहुमत मिलते हुए दिखाया गया है।
ऐसे में विपक्षी इंडिया गठबंधन इन एग्ज़िट पोल्स पर शुरुआत से हीबॉयकॉट कर रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी चिट्ठी में ज़रिए भारत के स्वायत्त संस्थानों को कमज़ोर किए जाने के साथ लोकतांत्रिक मूल्यों को नुकसान पहुंचाने, कुछ संस्थाओं पर अपनी स्वतंत्रता त्यागने और सत्ताधारी पार्टी के हुक्मों का पालन करने को लेकर चिंता व्यक्त की है।
बताते चलें कि चिट्ठी में कही गई आशंकाओं पर विपक्षी दलों के नेताओं ने चुनाव आयोग से मुलाकात भी की है।