जावेद ने कहा कि आप दुनिया में देखिएगा तो आपको बहुत कम मुल्क ऐसे मिलेंगे. जहां है भी वहां बस कहने को है बाकी तो फौज हुकूमत कर रही है. तो जिस तरह हम सरकार से कहते हैं कि वो अपना काम करे वैसे ही नागरिक का भी कर्तव्य है कि वो आकर वोट दे और अपना वोट डाले.
महाष्ट्र विधानसभा चुनाव में बॉलीवुड सेलेब्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. ऋतिक रोशन, आमिर खान, वरुण धवन, प्रीती जिंटा और लारा दत्ता जैसे तमाम दिग्गज सितारे वोट डालने निकले. इसी क्रम में मशहूर राइटर जावेद अख्तर ने भी वोट डाला. वह अपनी पत्नी शबाना आजमी के साथ वोट डालने निकले हुए थे. जावेद ने कहा, “कोई भी सरकार होती है हम उसकी शिकायत ही करते रहते हैं. लेकिन हमारे देश में जो संविधान और वोट डालने का अधिकार है ये कितनी अच्छी चीज है.”
जावेद ने कहा, “आप दुनिया में देखिएगा तो आपको बहुत कम मुल्क ऐसे मिलेंगें जहां लोकतंत्र है, ज्यादातर जगहों पर तो फौज हुकूमत कर रही है. जिस तरह हम सरकार से कहते हैं कि वो अपना काम करे वैसे ही नागरिक का भी कर्तव्य है कि वो आकर वोट दे और अपना वोट डाले. जो लोग वोट नहीं डाल रहे हैं उनके लिए आप क्या कहेंगे? इस सवाल पर जावेद ने कहा कि बस इतना ही कहूंगा कि ग्रीक भाषा में इडियट का एक मतलब ये भी है कि जो आदमी वोट न दे.”
#AssemblyElections2019 | Poet and lyricist Javed Akhtar and actor Shabana Azmi voted in the #MaharashtraAssemblyPolls. (ANI)
For more updates, follow: https://t.co/rTqgN40tZV pic.twitter.com/qa1Lpli1dF
— NDTV (@ndtv) October 21, 2019
वहीं शबाना आजमी ने कहा कि ये बहुत जरूरी है कि हम इस बात को समझें कि एमएलए का जो चुनाव है वो एमपी के चुनाव से बहुत अलग होता है. आमतौर पर हम इस बात पर ध्यान नहीं देते हैं इसलिए जो हमारे लोकल इश्यू हैं वो कौन हल करेगा इस पर हम ध्यान ही नहीं देते हैं. अपनी पत्नी किरण राव के साथ वोट डालने निकले आमिर खान ने कहा, “जो मुझे लगा कि जरूरी चीजें हैं उन्हें ध्यान में रखते हुए मैंने वोट दिया है. सभी से अपील है कि आगे आएं और वोट करें.”