रामपुर. रामपुर में ट्रक और आल्टो कार टक्कर में 7 लोगों की दर्दनाक मौत. उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में शुक्रवार तडके एक ट्रक और आल्टो कार में हुई भीषण टक्कर में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
हादसा सिविल लाइन के अलीनगर जुनूबी के पास हुई आल्टो कार ट्रक ड्राईवर के अचानक ब्रेक लगाने से उसके अंदर जा घुसी टक्कर इतना जबरदस्त था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में पांच बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई.
दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया.
दरअसल गांव अलीनगर जनूबी में बाईपास पर एक बाइक सवार के साथ हादसा हो गया. जिसके बाद वहां लोगों भीड़ जमा हो गई. इस बीच मुरादाबाद की ओर से आ रहे एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. जिसकी वजह से रही आल्टो कार ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई.
आल्टो कार में सवार परिवार गांव नरखेड़ी का रहने वाला है और वे एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे.
हादसे की सूचना पर यूपी के राज्यमंत्री बलदेव औलख भी हॉस्पिटल पहुंचे और पीड़ित परिजनों का ढांढस बंधाया. उन्होंने पीड़ित परिवार को सरकार से मुआवजा भी दिलाने का भरोसा दिलाया है.
मृतकों की शिनाख्त मित्रपाल और कमलेश पुत्र रामगोपाल, नेहा और नीतीश पुत्र मित्रपाल, सुरजपाल पुत्र गंगाराम, नवीन पुत्र लीलधर के रूप में हुई है.