lucknow_nagar_nigam
लखनऊ। स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनाए गए स्वच्छता ऐप की रेटिंग में लखनऊ टॉप 10 में शामिल हो गया है। ऐप पर पब्लिक फीडबैक और शिकायतों के निस्तारण में बेहतर परफॉर्मेंस के कारण मिशन ने राजधानी को टॉप परफॉर्मिंग सिटीज की लिस्ट में 7वें नंबर पर रखा है। इस लिस्ट में यूपी का गाजियाबाद दूसरे नंबर पर है। पहला पोजीशन पंजाब के लुधियाना का है।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 के लिए केंद्र सरकार ने पहली बार 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों के साथ अमृत योजना के तहत चुने गए शहरों को भी शामिल किया है। साथ ही रैंकिंग के पैरामीटर्स में भी बदलाव किया है। इसके तहत हाल ही में लॉन्च किए गए स्वच्छता ऐप पर परफॉर्मेंस पर भी नंबर दिए जाने फैसला लिया गया है।
टॉप 10 में लखनऊ
1- लुधियाना
2- गाजियाबाद
3- अहमदाबाद
4- फरीदाबाद
5- साउथ दिल्ली नगर निगम
6- बेंगलुरु
7- लखनऊ
8- चेन्नै
9- चंडीगढ़
10- गुड़गांव
फीडबैक में बेहतर प्रदर्शन
पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण ने बताया कि केंद्र की ओर जारी की गई सूची में यूपी में गाजियाबाद दूसरे नंबर पर है, वहीं लखनऊ को सातवीं रैंक हासिल हुई है। सभी दस शहरों ने ऐप पर दर्ज हुई शिकायतों के निपटारे में तेजी दिखाई। इससे इनका फीडबैक बेहतर गया। उन्होंने बताया कि टॉप 10 में आने के कारण 2017 की रैंकिंग में शहर के 150 मार्क्स भी पक्के हो गए हैं। पिछले साल की रैंकिंग में लखनऊ 28वें नंबर पर रहा था।
बाकी शहर फिसड्डी
रैंकिंग में यूपी से सभी 61 अमृत योजना के शहरों को भी लिया गया था, लेकिन बाकी सभी शहर परफॉर्मेंस में पिछड़े हैं। मेरठ, मोदीनगर, सहारनपुर और फैजाबाद को छोड़कर बाकी शहरों की ऐप पर उपस्थिति भी नहीं दर्ज है। जबकि केंद्र ने इसके लिए इन शहरों को काफी पहले निर्देश दिए थे।
हम सफाई में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। शिकायत निवारण प्रणाली की निगरानी से स्थिति में सुधार हो रहा है। स्वच्छता अभियान के कारण शहर पहले से ज्यादा साफ है।
– डॉ. दिनेश शर्मा, मेयर