लखनऊ। राजधानी में लखनऊ महोत्सव का शुक्रवार को रंगारंग आगाज हुआ। कानपुर रोड स्थित स्मृति उपवन मेंं महोत्सव का उद्घाटन किया गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री अभिषेक मिश्रा, रविदास मेहरोत्रा, एसपी यादव, शारदा प्रसाद शुक्ला सहित कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे। प्रसिद्ध नृत्यांगना शोवना नारायण के कथक और खादी फैशन शो के साथ राजधानी के इस सबसे बड़े मेले की शुरुआत हुई। महोत्सव में इस बार की तैयारियां देखते ही बनती हैं। महोत्सव काफी हाईटेक है। पार्किंग से लेकर कई व्यवस्थाएं यहां पर अलग तरह से की गईं हैं। टिकटों की बिक्री ऑनलाइन होगी। दर्शक कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं। महोत्सव के आगाज में नोट बंदी का असर साफ दिखा। जिस तरह से दर्शकों के भीड़ की उम्मीद जताई जा रही थी उसके अनुसार दर्शक नहीं पहुंचे। वहीं इस दौरान काफी अव्यवस्थाएं भी दिखीं।
महोत्सव में ये है खास
– महोत्सव के लिये 98 से ज्यादा सिटी बस चलाई जा रही है।
– पहली बार शैडो एक्ट परफॉर्मेंस का आयोजन ।
– मतदाता जागरूकता के लिए अभियान ।
-पैरामिलिट्री बैंड परफॉर्मेंस
– गोमती रिवर फ्रंट में बोट रैली का आयोजन
महोत्सव की थीम पर जनेश्वर मिश्र पार्क में फोटो प्रदर्शनी,
विंटेज कार रैली, युवा महोत्सव, नाट्य समारोह, कुश्ती।
-साइकल स्टंट, पतंगबाजी, रायफल प्रतियोगिता सहित कई प्रतियोगिताएं
-शिल्पियों के 750 स्टॉल, सामान बिक्री के 350 स्टॉल, 71 पवेलियन।
– 60 स्टॉल खान पान और मनोरंजन के लगेगें।
एक हजार से अधिक स्टॉल
महोत्सव स्थल पर इस बार एक हजार से अधिक स्टाल लगाए गए हैं। स्टॉल धारकों की लिस्ट महोत्सव के कार्यालय के बाहर लगा दी गई है। लिस्ट में स्टॉल धारक का नाम, पता, स्टॉल नंबर और मोबाइल नंबर अंकित किया गया है। महोत्सव में रोज अलग अलग कलाकार परफॉर्मेंस देंगे। 5 दिसंबर को महोत्सव का समापन राज्यपाल राम नाईक करेंगें। एडीएम वित्त एवं राजस्व निधि श्रीवास्तव ने बताया कि पहली बार लखनऊ महोत्सव में कूड़ा प्रबंधन का इंतजाम भी होगा। जिससे लखनऊ वालों को जागरुक किया जा सके। नई तकनीकि से कूड़े का डिस्पोजल लखनऊ महोत्सव स्थल पर ही होगा। महोत्सव की थीम ‘विरासत एवं विकास, बदलता क्षितिज’ रखी गई है।
# kashmir jamia mosque