लखनऊ :चेहल्लुम जुलूस के जीर्ण शीर्ण मार्ग के मरम्मत, बिजली के पोलों पर प्रकाश व्यवस्था और दरिया वाली मस्जिद की बॉउंड्री वाल से जुड़े मसलों पर शिया क़ौम के एक डेलीगेशन ने आज जिला मजिस्ट्रेट लखनऊ कौशल राज शर्मा से उनके कलक्ट्रेट लखनऊ स्थित ऑफिस में पूर्व निर्धारित प्रोग्राम के अनुक्रम में मीटिंग की ।
आप को बता दें पिछली १४ अक्टूबर को लखनऊ नगर निगम के दस्ते ने दरया वाली मस्जिद का गेट नंबर ३ ज़बरदस्ती तोड़ कर वहां अन्य सम्पति को नुकसान पहुँचाया था.इसी के बाद से विभिन्न धर्मगुरु सामने आये और उन्होने ने धरना शुरू कर दिया था .धरने के पश्चात गेट नंबर ३ का दोबारा निर्माण शुरू कर दिया गया था.
इस मीटिंग में जिला मजिस्ट्रेट महोदय के द्वारा चेहल्लुम जुलूस के मामले में सारे सम्बंधित अधिकारियों – नगर निगम, लोक निर्माण , विद्युत् विभाग, निर्माण और सेतु निगम के अधिकारियों को १९ अक्टूबर की सुबह तक सारे काम पूरे करने के निर्देश जारी करते हुए ये बताया गया कि काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है और चेहल्लुम के पहले सारी कार्यवाही पूरी कर ली जाएगी जिससे जुलूस में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा न हो।
वक़्फ़ दरिया वाली मस्जिद के सिलसिले में जिला मजिस्ट्रेट ने
१. बॉउंड्री वाल को दोबारा बनवाये जाने, २. मस्जिद प्रांगण से मलबा निकलवा कर साफ़ सफाई कराए जाने (जिससे चेहल्लुम में मस्जिद में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो) , ३. सम्बंधित दुकानदारों को वेंडिंग जोन में दुकानें आवंटित किये जाने 4. मस्जिद प्रांगण से पुलिस को हटाए जाने का आश्वासन देते हुए त्वरित कारवाही का वादा किया ।
इस डेलीगेशन में मौलाना सैफ अब्बास, मौलाना यासूब अब्बास, मौलाना कल्बे सिबरतैं नूरी , शिया क़ौम के मशहूर वकील मोहम्मद हैदर , यशब हुसैन रिज़वी (अधिवक्ता) और दीगर हाज़िर रहे।