अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को केंद्र सरकार की तरफ से तोहफा मिला है। एलपीजी सिलेंडर की कीमत 100 रुपये कम हुई है। साथ ही पीएम उज्ज्वला योजना पर मिलने वाली सब्सिडी एक साल के लिए बढ़ा दी गई है।
पेट्रोलियम मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार, रसोई गैस की कीमतों में 100 रुपये की छूट का यह फैसला आज यानी 8 मार्च की रात से लागू हो चुका है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट में लिखा है कि आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है।साथ ही पीएम उज्ज्वला योजना पर मिलने वाली सब्सिडी एक साल के लिए बढ़ा दी गई है।
https://twitter.com/narendramodi/status/1765938424723202381
केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनाव तथा कुछ राज्यों के चुनावों को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलिंडर पर मिलने वाली सब्सिडी 31 मार्च 2025 तक जारी रहेगी।
इस सब्सिडी के तहत अगले एक वर्ष तक योजना का लाभ लेने वाले परिवारों को 12 एलपीजी सिलेंडर 300 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी के साथ मिलेंगे। वर्तमान में देश में कुल 31 करोड़ 40 लाख एलपीजी कनेक्शन प्रयोग हो रहे हैं। इनमें से 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी उज्जवला योजना के हैं।
गौरतलब है कि वर्ष 2016 में लागू इस योजना की अवधि मार्च, 2024 में समाप्त हो रही थी। गुरुवार को पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की हुई बैठक में यह फैसला किया गया कि अब यह योजना 31 मार्च 2025 तक जारी रहेगी।
बताते चलें कि अगस्त से पहले तक 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये थी, बाद में घटकर इसकी कीमत 903 रुपये हो गई। अब 100 रुपये की राहत के बाद यह 803 रुपये का मिलेगा।