दार्जिलिंग। केंद्र सरकार भूटान, म्यामां, बांग्लादेश और नेपाल जैसे पड़ोसी देशों को रेलवे के माध्यम से जोड़ने पर विचार कर रही है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने एक समारोह में इसकी घोषणा की। समारोह में भारतीय रेलवे और यूनेस्को के बीच एक समझौते पर दस्तखत किये गए। link rail
प्रभु ने कहा, ‘‘हमारे पड़ोस में बांग्लादेश, भूटान, म्यामां और नेपाल जैसे देश है।
इनके साथ हमारे बहुत मित्रवत रिश्ते हैं। हम इन देशों के साथ रेलवे संपर्क बढ़ाना चाहते हैं। हम इसे विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर इन पड़ोसी देशों को जोड़कर सर्किट बनाया जा सके तो इससे संवाद, पर्यटन, व्यापार, रोजगार और संपर्क बढ़ेगा।’’ प्रभु ने कहा कि पूर्वोत्तर के आठ राज्यों की राजधानियों को जोड़ने का काम चल रहा है ताकि क्षेत्र में पर्यटन की क्षमता का इजाफा हो।
रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे डिजिटल हो रहा है और पांच छह दिन पहले एक ऐप जारी किया गया है जिसके लिए कोई स्मार्टफोन नहीं चाहिए।
ट्रेन टिकटों के आरक्षण और टिकट रद्द कराने के लिए ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि कोई भी चार्ट बनने के बाद भी टिकट आरक्षित करा सकता है। इस तरह के मामलों से निपटने के लिए कुछ स्थानों पर टीटीई को एक उपकरण दिया गया है।
प्रभु ने कहा, ‘‘इससे भ्रष्टाचार रकेगा और रेलवे की आय बढ़ेगी।’’ उन्होंने कहा कि मेडिकल जैसी आपात स्थितियों में ट्विटर या फेसबुक के जरिये शिकायत दर्ज होने के 15-16 मिनट के भीतर मामले पर कार्रवाई की व्यवस्थाएं की गयी हैं।