फिल्म लाल सिंह चढ्डा में आमिर के बचपन की भूमिका निभाने वाले बाल कलाकार का बड़ा चर्चा है। आमिर खान के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान हैं। ट्रेलर देखने के बाद सबसे ज़्यादा सुर्खिंया बटोर रहे हैं फिल्म में आमिर का बचपन बने अहमद इब्न उमर।
इस ट्रेलर को यूट्यूब पर करोंङों लोगों ने देख लिया है। ट्रेलर में दिखाए गए छोटे आमिर के रोल को करने वाले अहमद इब्न उमर का मासूम चेहरा और खूबसूरत आँखें काफी हद तक उनके बचपन से मेल खा रहा है।
अहमद इब्न उमर श्रीनगर के रहने वाले हैं। मजह 10 साल की उम्र में बड़े पर्दे पर आमिर खान के रोल को निभाने की चुनौती अहमद ने बेखूबी पूरी की है। अहमद इससे पहले साल 2019 में सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म नोटबुक में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके हैं। इन्होंने इस फिल्म में युवा कैप्टन कबीर कौल की भूमिका की थी।
फिल्म लाल सिंह चढ्डा में एक छोटे सरदार के रूप में अहमद इब्न उमर एक बार फिर अभिनय को लोहा मनवाते दिख रहे हैं। आमिर खान की यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।