कोलकाता। दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच यहां पर आज होने वाले आईपीएल-11 के दूसरे क्वालीफायर पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है।
खबरों की माने तो शुक्रवार शाम छह बजे बाद से तेज बारिश होने की संभावनाएं जताई जा रही है। अगर तेज बारिश के कारण मैच रद्द करना पड़ा तो इससे सनराइजर्स हैदराबाद को फायदा मिल सकता है। अंक तालिका में सनराइजर्स हैदराबाद का केकेआर पर पलड़ा भारी रहा है।
केन विलियम्सन की कप्तानी वाली हैदराबाद 18 अंकों के साथ शीर्ष पर रही, जबकि दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली केकेआर के पास 16 अंक ही थे।
केकेआर की टीम पिछले चार मैचों में चार जीत के साथ बेहतरीन फार्म में चल रही है जबकि लीग तालिका में शीर्ष पर रहे सनराइजर्स को पिछले कुछ मैचों में जूझना पड़ा है। इसे आत्ममुग्धता कहें या मध्य क्रम का खराब प्रदर्शन, सनराइजर्स की टीम इसके कारण लगातार चार मैच गंवा चुकी है जो केन विलियम्सन की टीम के लिए चिंता की बात है।
वैसे मैच से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोठी ने टीम में वापसी की है। इससे केकेआर को जरूर राहत की सांस मिली होगी।