एशिया के सबसे बड़े स्लम इलाकों में से एक धारावी से अच्छी खबर है। यहां कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक के साथ डेथ रेट में भी काफी सुधार हुआ है।
धारावी में 12 जून के बाद कोरोना के किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। धारावी की झुग्गियों में तकरीबन 10 लाख आबादी रहती है। यहां एक वर्ग किलोमीटर इलाके में आबादी का घनत्व 2.27 लाख है।
ऐसे में धारावी में कोरोना के मामलों में गिरावट को अच्छा संकेत माना जा रहा है।बीएमसी के जी नॉर्थ वॉर्ड के असिस्टेंट कमिश्नर किरण दिघावकर ने बताया कि पिछले 4 दिन में कोई नई डेथ नहीं हुई है। साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या में भी मामूली बढ़ोतरी हो रही है।
इसे रोकने का हम प्रयास कर रहे हैं। जून में धारावी में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगा है। 30 मई के बाद 9 मई को धारावी में कोरोना से 2 लोगों की डेथ हुई थी।
इसके बाद 11 जून को 2 और 12 जून को 2 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। इस तरह धारावी में अब तक 77 लोग कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं।
16 जून को धारावी में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई, जबकि 21 नए मामले सामने आए। इस तरह धारावी में अब कुल मरीजों की संख्या 2,089 तक पहुंच गई है।
कोरोना जंग में धारावी मॉडल की काफी चर्चा हो रही है। धारावी में जब कोरोना के मामले बढ़ना शुरू हुए तो पूरा इलाका कंटेनमेंट जोन बन गया।