उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के सौतेले भाई किम जोंग नाम की हत्या के मामले में सुनवाई के दौरान मलेशिया के एक सरकारी केमिस्ट ने अपनी गवाही में बताया कि उसे आरोपी इंडोनेशियाई महिला के कपड़ों पर वी एक्स नर्व एजेंट मिला था। फरवरी में भीड़ वाले कुआलालंपुर हवाईअड्डे पर किम जोंग नाम के चेहरे पर कथित तौर पर वीएक्स लगाने वाली दो संदिग्ध महिलाओं में से एक के संबंध में यह पहला प्रमाण था।
सरकारी केमिस्ट राजा सुब्रमण्यम ने अदालत को बताया कि उसे इंडोनेशिया की सिती आसियाह के कपड़ों (टी-शर्ट पर) पर वीएक्स एसिड (प्रतिबंधित रासायनिक हथियार का एक सह-उत्पाद) मिला था। राजा ने कहा कि वीएक्स का इस्तेमाल पानी के साथ किए जाने पर इसकी तीव्रता कम हो जाती है।
15 मिनट के भीतर अच्छी तरह हाथ को धोने से इसके प्रभाव से पूरी तरह से बचा जा सकता है।सोमवार से शुरू हुई सुनवाई में अभी तक गवाही दे चुके गवाहों का कहना है कि किम के शरीर और उनके सामान पर वीएक्स मिला था और वीएक्स विषाक्तता के कारण ही उनकी मौत हुई।
इंडोनेशिया की सिती आसियाह और वियतनाम की डोन थी हुओंग ने मामले में खुद को खुद को बेकसूर बताया है। आरोप साबित होने पर दोनों को मौत की सजा तक हो सकती है।