नई दिल्ली। कैलाश मानसरोवर यात्रा पर गए 2 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है जिनमें एक श्रद्धालु आंध्र प्रदेश और दूसरा केरल का है। खराब मौसम की वजह से नेपाल के पहाड़ी क्षेत्र में तिब्बत के निकट मंगलवार को यात्रा रोकनी पड़ी है, जिससे करीब 1500 श्रद्धालु फंस गए हैं।
अमरावती से आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश से यात्रा पर गए काकीनाडा के श्रद्धालु गरांधी सुब्बा राव की तिब्बत क्षेत्र में मौत हो गई है। मृतक के शव को नेपालगंज लाया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को लखनऊ के रास्ते काकीनाडा लाया जाएगा।
तिरुवनंतपुरम से प्राप्त समाचार के मुताबिक मालाप्पुरम जिले के वांडुर किदानघाजी माना निवासी के एम सेतुमाधवन नांबूदरी की पत्नी लीला अंधाराजनम की सोमवार को काठमांडू से 423 किलोमीटर दूर सिमिकोट में ऊंचाई पर सांस में तकलीफ के कारण मौत हो गई। वह कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने वाली राज्य की 40 श्रद्धालुओं में शामिल थी।