कजाकिस्तान में एक विमान दुर्घटना की खबर है। कजाकिस्तान में 100 यात्रियों को ले जा रहा विमान क्रैश हो गया है। बताया जा रहा है कि कजाकिस्तान के अलमाती एयरपोर्ट पर टेक ऑफ के दौरान यह हादसा हुआ, जिसमें करीब 12 लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। यह विमान अलमाती शहर से राजधानी नूर सुल्तान की ओर जा रहा था, ठीक उसी वक्त यह हादसा हुआ।
रॉयटर्स के मुताबिक, शुक्रवार को कजाकिस्तान के अलमाटी शहर में जो विमान हादसा हुआ, उसमें 95 यात्री और पांच क्रू मेंबर सवार थे। इसकी जानकारी सेंट्रल एशिन नेशन ने दी है।
बताया जा रहा है कि टेकऑफ के बाद स्थानीय समयानुसार सुबह 7:22 बजे विमान का संतुलन बिगड़ गया, जिसके बाद वह दो मंजिला इमारत से टकरा गया। यात्रियों को बाहर निकालने के लिए आपात सेवाएं मौके पर मौजूद हैं और राहत बचाव के कार्यों में लगी हुई हैं।