श्रीनगर। अशांत और हिंसाग्रस्त घाटी के अनंतनाग जिले में अमरनाथ यात्रियों से भरी बस का एक्सीडेंट हो गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 28 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कर्फ्यू तोड़कर कई लोगों की जान बचाई। घाटी में बुरहान वानी की मौत के बाद हो रहे प्रदर्शनों में अनंतनाग सबसे ज्यादा प्रभावित है।
अमरनाथ तीर्थयात्रियों की ये बस बाल्टाल से जम्मू जा रही थी। तभी अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के संगम इलाके पास बस और ट्रक की टक्कर हो गई।
हादसे में मेरठ के प्रमोद कुमार और स्थानीय ड्राइवर बिलाल अहमद मीर की मौत हो गई। जैसे ही लोगों को बस हादसे की खबर मिली, वे कर्फ्यू के बावजूद मौके पर पहुंच गए।
बस पर बैठे तीर्थयात्रियों के मुताबिक हादसे के बाद करीब 50 स्थानीय लोग मदद के लिए आ गए। उन्होंने फौरन घायलों को बस से निकाला।