कार्तिक आर्यन का सितारा इन दिनों बुलंदी पर है। पिछले दिनों उन्हें पान मसाला का विज्ञापन करने का ऑफर मिला। जिसे कार्तिक ने करने से साफ इनकार कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक आर्यन को हाल में एक पान मसाला ब्रैंड का विज्ञापन करने का ऑफर मिला। इस विज्ञापन के लिए कम्पनी उन्हें 8 से 9 करोड़ रुपये देने को तैयार थी। पैन मसाला के ऐड के लिए इतनी बड़ी रकम ऑफर होने के बावजूद कार्तिक ने विज्ञापन करने से इंकार कर दिया। इसके पीछे कारण उनका यूथ आइकॉन होना बताया जा रहा है।
कार्तिक आर्यन ने ठुकरा दिया पान मसाला का विज्ञापन, जानिये कितनी रकम हुई थी ऑफर https://t.co/JuWYUzlPw0
— Jansatta (@Jansatta) August 29, 2022
क्योंकि कार्तिक इस समय भूल भुलैया जैसी हिट फिल्म दे चुके हैं और उनकी बेहतरीन फैन फॉलोविंग भी है। यूथ के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए कार्तिक ने इस प्रोडक्ट के विज्ञापन को करने से मना किया है और ये बात उन्हें और भी पॉपुलर बनती है। नो डाउट कार्तिक परदे के आगे ही नहीं पीछे भी हीरो हैं।