झुंझुनूं। भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने हाल में बनी कर्नाटक सरकार को अनैतिक बताते हुए कहा है कि वह तीन महीने बाद गिर जायेगी।
डाॅ. स्वामी आज यहां सर चैधरी छोटूराम किसान संस्थान के तत्वावधान में आयोजित किसानों एवं पशुपालकों की वर्तमान आर्थिक एवं सामाजिक परिस्थितियों पर कार्यशाला के अवसर पर कहा कि कर्नाटक में बनी सरकार अनैतिक है और तीन माह बाद यह सरकार गिर जाएगी। उन्होंने इस मौके पर नेशनल हेराल्ड मामले में भी तल्ख टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उनके द्वारा मांगे गए दस्तावेज नहीं दे रही है। इक्कीस जुलाई के बाद कोर्ट में हर दिन मामले की सुनवाई है।
उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि इसके बाद इस साल के अंत तक बड़ी संख्या में कांग्रेसी जेल में जाएंगे। उन्होंने पाकिस्तान पर चर्चा करते हुए कहा कि अब इसका अस्तित्व मिटेगा और इसके पहले दो टुकड़े हुए और अब चार होंगे।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अभी भी पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के लोग वित्त मंत्रालय में मौजूद है। यही कारण है कि उन्होंने नोटबंदी जैसे अच्छे कदम की भी हवा निकाल दी।