बेंगलुरु: कर्नाटक में टीपू जयंती पर घमासान मच गया है। यहां विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के भारी विरोध प्रदर्शन के दौरान सत्तामरूढ़ जेडीएस-कांग्रेस सरकार शनिवार को टीपू जयंती मना रही है। वहीं राज्य के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए कार्यक्रम से दूरी बना ली है।
ऐसे में इस बात के कयास लगाये जा रहे है कि सीएम ने खुद इस विवाद से बचने के लिए कार्यक्रम से खुद को दूर कर लिया है। उधर कर्नाटक के मडिकेरी में टीपू जयंती समारोह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एक दर्जन से ज्यादा लोगों को पुलिस ने आज अरेस्ट कर लिया है।
उधर राज्य के कैबिनेट मंत्री बी. काशेमपुर का कहना है कि सीएम कुमारस्वामी ने कार्यक्रम के लिए विभाग को पूरी जिम्मेदारी सौंप दी है। सीएम की अनुपस्थिति में मैं बीदर में टीपू जयंती कार्यक्रम में मौजूद रहूंगा।
मालूम हो कि कर्नाटक सरकार ने ऐलान किया है कि वह भाजपा के एतराज के बाद भी इस साला मैसूर के शासक टीपू सुल्तान की जयंती मनाएगी। उधर, बीजेपी और श्री राम सेना के कार्यकर्ता इसके विरोध में है। बीजेपी ने मैसूर के शासक को अत्या चारी करार दिया है। केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े का कहना है कि एक अत्याचारी के जन्मदिन को मनाए जाने की कोई जरूरत नहीं है।