टीवी के फेमस स्टेण्डअप कॉमेडियन कपिल शर्मा का नाम कॉमेडी जगत में फेमस है। आज कपिल ने अपने इसी हुनर से अंतराष्ट्रीय स्तर की पहचान हासिल है। अपनी बेमिसाल कॉमेडी से लोगों को हंसाने-गुदगुदाने वाले कपिल शर्मा का कॉमेडियन बनना किसी रोचक कहानी जैसा है।
कपिल को एक शख्सियत की लताड़ ने सुपर कमेडियन बना दिया। दरअसल एक बार टीवी सिंगिंग टैलेंट हंट शो में कपिल अपनी आवाज का जादू बिखेरने गए थे। लेकिन उन्हें अनु मलिक ने लताड़ कर वहां से रवाना कर दिया।
इसके बाद कपिल ने अपनी क्षमताओं के अनुसार नई दिशा तय करने की सोची। कपिल ने सिंगिंग छोड़ कॉमेडी में मेहनत करना शुरू किया। कपिल ने जमकर मेहतन की और परिणाम अब सभी के सामने हैं। अनु मलिक फिलहाल इंडियन आइडल में जज बने हैं। एक वक्त जब अनु रियलिटी शो रॉक स्टार पर जज थे, उनके साथ जज पैनल में अलीशा चिनाय भी शामिल थी। अनु मलिक ने उस वक्त कपिल को जमकर फटकार लगाई थी।
अब शायद कपिल खुद भी अनु मलिक की उस फटकार का शुक्रगुजार रहते होंगे। संभव है कि बतौर सिंगर कपिल अपनी क्षमताओं से वह कद और प्या रहा सिल नहीं कर पाते, जो उन्होंने कामेडियन के तौर पर हासिल किया है।अनु मालिक खुद भी कई बार कपिल के शो ने आ चुके है। अनु मालिक आजकल फिर एक सिंगिंग रियलिटी शो को जज कर रहे है।